आप भी पाना चाहते है सरकारी नोकरी तो यहाँ करे आवेदन

0

नई दिल्ली : पंचायत एंड रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट असम ने इंजीनियर, ग्राम रोज़गार सहायक, असिस्टेंट, मैनेजर एवं कोऑर्डिनेटर के 3787 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता से इनके लिए आवेदन कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
पीजीडीसीए + 1 साल का एक्सपीरियंस / 12 वीं / बीसीए / बी.कॉम. / बीसीआईटी / एमसीए / सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा

पद विवरण
एक्रेडिटेड इंजीनियर
ग्राम रोज़गार सहायक
कंप्यूटर असिस्टेंट
एकाउंट असिस्टेंट
डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मैनेजर
गांव पंचायत कोऑर्डिनेटर
ब्लॉक एमआईएस मैनेजर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
20 सिंतबर  2017

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 -35 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
एक्रेडिटेड इंजीनियर  – 18,000 /- रुपये
ग्राम रोज़गार सहायक  – 8,400 /- रुपये
कंप्यूटर असिस्टेंट  – 8,400 /- रुपये
एकाउंट असिस्टेंट  – 8,400 /- रुपये
डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मैनेजर – 25,000 /- रुपये
गांव पंचायत कोऑर्डिनेटर – 9,500 /- रुपये
ब्लॉक एमआईएस मैनेजर – 10,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.rural.assam.gov.in के माध्यम से 20 सिंतबर  2017 तक आवेदन कर सकते है।

Previous articleस्‍टेट बैंक एटीएम काफी सुविधाजनक होगा-कलेक्‍टर श्री जामोद
Next articleओडिशा में किसी राजनीतिक दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी BJP-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here