माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर दें ध्यान, नाइट कर्फ्यू का बताया फायदा-PM मोदी

0

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. उन्होंने राज्यों को ‘कोरोना कर्फ्यू’ जैसे उपाय करने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस करने के लिए कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू जैसे शब्द के इस्तेमाल से लोगों को जागरुक करने में मदद मिलती है. राज्य इसे अपने हिसाब से रात 9 बजे या 10 बजे से लेकर सुबह तक चला सकते हैं ताकि और चीजों पर ज्यादा असर ना हो. हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की.

उन्होंने का कि इसके अलावा राज्यों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत है. हालांकि इससे राज्यों की मशीनरी पर थोड़ा ज्यादा दबाव पड़ेगा लेकिन ये कोरोना से निपटने का कारगर तरीका है.

Previous articleनवरात्रि के दौरान जरूर रखे इन खास बातो का ध्यान
Next articleचीन के मिंगजिंग में होममेड बम विस्फोट से 5 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here