ISRO के रॉकेट ने ली पहली बार सेल्फी, ऑर्बिट में जाते दिखे 104 सैटेलाइट्स

0

इसरो ने पहली बार अपने किसी लांच रॉकेट से सेल्फी है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को अपने रॉकेट PSLV के जरिए 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। PSLV-C37 (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) रॉकेट के जरिए ये सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 9:28 बजे लांच किए गए, जिनकी इसरो के ऑन बोर्ड कैमरों से सेल्फी भी ली गई है। ये शानदार कामयाबी PSLV पर फिट किए गए हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से मिली है। इसरो ने इसका सेल्फी वीडियो जारी किया है। ये कैमरे रोजाना पृथ्वी (Earth) की सतह के हर हिस्से के वर्चुअली स्नैपशॉट लेंगे।

PSLV को भारत का वर्कहॉर्स रॉकेट कहा जाता है। इसके जरिए ले जाए गए 104 सैटेलाइट्स का वजन 1378 kg है। इनमें से 88 सैटेलाइट्स Planet Labs नाम की एक कंपनी के हैं। एक के बाद एक 4 स्टेज को पार करने के बाद 320 टन वजनी PSLV स्पेस में ऊपर उठता गया। उड़ान के 18 मिनट गुजरने के बाद ही 3 भारतीय सैटेलाइट्स को उनके आर्बिट में भेज दिया गया। 29 मिनट के बाद ही रॉकेट ने प्राइमरी सैटेलाइट CARTOSAT-2 और उसके साथ गए 103 नैनो सैटेलाइट्स को उनके ऑर्बिट में प्लेस कर दिया। 10 मिनट बाद रॉकेट ने 101 नैनो सैटेलाइट्स को उनके आर्बिट में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सैटेलाइट्स को क्वार्ट पैक के तौर पर पैक किया गया था। हर पैक में 4 नैनो सैटेलाइट्स थे। इन सभी को टकराव से बचाने के लिए 4 से 10 सेकंड के गैप में रिलीज किया गया।

Previous articleबोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी
Next articleनए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here