यादव समाज विकास करें मैं सहयोग के साथ उनको आगे बड़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ-मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

0

दतिया – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय भाण्डेर चुंगी के पास 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले यादव समाज के सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया। समारोह पूर्वक सम्पन्न हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद द्वारा की गई। स्थानीय विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद की निधि से इस सामुदायिक भवन को बनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न गणमान्यजन एवं यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि यादव समाज विकास करें मैं सहयोग के साथ उनको आगे बड़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। जब भी मुझे कोई अवसर मिला है मैंने हमेशा समाज को संगठित होकर आगे बड़ने के लिए सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हो या केन्द्र सरकार दोनों का एक ही लक्ष्य है विभिन्न समाजों के साथ प्रदेश व देश का विकास हो हो। उन्होंने कहा कि हमारी नीति और नियम साफ है। हमारा सपना है कि दतिया खुशहाल रहे समृद्ध हो और यहां के नागरिक आगे बढ़कर विकास में सहभागी बनें। उन्होंने यादव समाज के पदाधिकारियों से कहा कि वह इस स्थान को पेड़ लगाकर हरा-भरा जरूर बनाए।

क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते है। दतिया में जो अद्भुत विकास हुआ है उसमें उनका पूरा योगदान है। उन्होंने कहा कि यादव समाज की मांगों के प्रति मैं हमेशा उदार रहता हूँ। आप जो भी मांग करे मैं उसके लिए तैयार हूँ। श्री बालकृष्ण सिंह यादव बालू सर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोततम मिश्र जब तक जनता की सेवा न कर ले उन्हें चैन नहीं आता है। वह प्रतिदिन विकास के कार्यो में संलग्न रहते है। वरिष्ठ पार्षद श्री मुकेश यादव ने जनसम्पमर्क मंत्री और सांसद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यादव समाज के सामुदायिक भवन में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का विशेष योगदान है अन्यथा हमें यह स्थान मिलता ही नहीं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में यादव समाज ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरीओम सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर जो प्रमुख लोग उपस्थित रहे उनमें सर्वश्री कालीचरण यादव, राजेन्द्र यादव भाण्डेर, जगदीश यादव, सतीष यादव, जीतू कमरिया, मुन्ना यादव, रामजी यादव, जीतू यादव, बनमाली यादव, रहीस यादव, बृजेश यादव, ऋषभ यादव, जवाहर सिंह यादव, देवदत्त शास्त्री, बलदाऊ यादव, यशवंत यादव, बुद्ध सिंह यादव, कोमल सिंह यादव, सुनील यादव सिरौल, दंगल यादव के अलावा कालीचरण कुशवाहा, गौरव पटैल, विपिन गोस्वामी, ठेकेदार विजय झण्ड़ागुरू सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Previous articleपेटलावद में ब्लास्ट पीड़ितो की सुनवाई की गई
Next articleभारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here