संकट की इस घड़ी में लोग करें सहयोग – कलेक्टर

0

कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा है कि पूरे विश्व के साथ हमारा देश एवं प्रदेश तथा जिला कोरोना वायरस की विपदा का सामना कर रहा है। समाज के गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों एवं विपदाग्रस्त व्यक्तियों की हर संभव सहायता अनिवार्य है। संकट की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि उदार होकर जिला प्रशासन का आर्थिक रूप से सहायता करें ताकि विपदाग्रस्त लोगों को सही समय पर उनकी आवश्यकता अनुरूप सहायता पहुंचाई जा सके। कोरोना वायरस से लड़ने हेतु जिला प्रशासन को विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों द्वारा सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में सांसद जनार्दन मिश्र एवं डॉ. केके परौहा ने एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की।

कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि यह राशि आयकर से मुक्त होगी। इस महामारी से लड़ने में सभी सहयोगी बनें। सहायता राशि खाता क्रमांक 0423102000009621 पर जमा की जा सकती है। आई.एफ.एस कोड 0000423 है। रेडक्रॉस के खाता क्रमांक 0423104000019646 में भी सहायता राशि जमा करायी जा सकती है।

Previous articleMP में कल से शराब की दुकानों पर ताला, शिवराज सिंह चौहान ने दिया आदेश
Next articleजिले में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है जागरूक -कलेक्टर