कुटुम्ब न्यायालय में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान

0

रीवा– ईपत्रकार.कॉम |स्वच्छता अभियान के तहत आज कुटुम्ब न्यायालय में साफ-सफाई की गयी। प्रधान न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन के नेतृत्व में न्यायालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर के साथ ही फर्स, खिड़की, दरवाजे आदि की साफ-सफाई की। इस दौरान उद्यान की सफाई की जाकर खरपतवार उखाड़ी गयी।

इसके पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यालय सहित निवास व आसपास साफ-सफाई का स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ स्थान में ईश्वर का वास होता है तथा स्वच्छ परिसर से समृद्धि व शांति मिलती है। स्वच्छता अभियान में शिव प्रसाद वर्मा रामबहादुर शुक्ला, महेश्वरनाथ शुक्ला, प्रीति साकेत, बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी, राधेश्याम सिंह, आरती बेलदार, प्रतिमा गुप्ता, सोमवती सोंधिया, अमरनाथ शर्मा, विनोद तिवारी, गीता श्रीवास्तव, शकुंतला शर्मा, राजेश साकेत, कृष्णराज सिंह, बुद्धसेन कोल ने सफाई अभियान में सहभागिता निभाई।

Previous articleकलेक्टर ने मतदाता जागरुकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Next articleकलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया जनआशीर्वाद यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा