HTC बना रही है अगला Nexus स्मार्टफोन, कोडनेम है ‘Marlin

0

 इस साल सितंबर या अक्टूबर में गूगल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus का अगला वर्जन लॉन्च करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले नेक्सस को Marlin कोडनेम के तहत डेवलप किया जा रहा है और इसके एक मॉडल में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी.

उम्मीद की जा रही है Marlin को HTC बना रही है और यह सबसे बड़ी स्क्रीन यानी 5.5 इंच वाला होगा. इसके अलावा एक दूसरा नेक्सस जिसे Sailfish कोडनेम के तहत डेवलप किया जा रहा है. इसमें 5 या 5.2 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है जिसे भी HTC ही बना रही है.

Marlin की कुछ कथित फोटोज लीक हुई हैं जिससे इसका डिजाइन साम नहीं है. लेकिन इसमें Android Nougat दिख रहा है, जाहिर है अगले नेक्सस एंड्रॉयड के नए वर्जन Nougat पर ही चलेंगे.

हाल ही में एचटीसी ने अपना फ्लैगशिप HTC 10 लाया है, तो हो सकता है कि इसका डिजाइन भी HTC10 से मिलता जुलता हो. बहरहाल कंपनी पर अच्छे स्पेसिफिकेशन और एक बेहतर डिजाइन लाने का दबाव है. वो इसलिए, क्योंकि पिछला Nexus 6P हुवेई ने बनया था जिसे डिजाइन के मामले में नंबर-1 बताया जाता है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर यानी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 के साथ क्वाड एचडी डिस्प्ले और 4जीबी से ज्यादा रैम दिए जा सकते हैं. इसके अलावा बेस वैरिएंट में 32GB मेमोरी हो सकती है.

Previous articleश्री नारायण केसरी का नागरिक अभिनन्दन
Next articleकोहली बने विदेश में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here