Lenovo अपना नया स्मार्टफोन Lenovo S5 जल्द करेगी लांच

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Lenovo S5 को लांच कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 20 मार्च को लांच कर सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन को ZUI एंड्रॉयड स्कीन के साथ पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2160x 1080 पिक्सल होगा। इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया जा सकता है। इसके पहले वेरियंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है। जबकि, दूसरे वेरिय़ंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज हो सकती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर आधारित होगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का ड्यल रियर कैमरा सैटअप होगा। वहीं, वीडियो के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Previous articleशीतला सप्तमी : इस व्रत से सुधरेगी सेहत, सुख और खुशहाली से भर जाएगा घर
Next articleमुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर, इलाज के लिए गए अमेरिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here