MCD चुनाव की तारीख टलने पर भड़के केजरीवाल,भाजपा के दबाव में न आए चुनाव आयोग

0

दिल्ली में निकाय चुनाव को टाल दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार से पत्र मिलने के बाद दिल्ली निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान को टालने का फैसला किया है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा भाग गयी। एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा भाग गयी। एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएंगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।

वहीं इस मामले में दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निगमों के एकीकरण की योजना पर काम कर रही है। इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें आई हैं जिनकी वजह से हम चुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से हमारे द्वारा जांच की जानी बाकी है, हम अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।

Previous articleवार्न के सम्मान में हैंपशर के लिए 2022 काउंटी चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं : क्रेन
Next articleशेन वॉर्न के निधन पर अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है- डेविड वॉर्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here