CM शीला दीक्षित का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

0

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 81 साल की थीं। कल दोपहर 2:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दोपहर बाद 3:55 बजे अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने शीला दीक्षित की बहन के आवास पहुंचकर पूर्व सीएम को श्रद्धंजलि दी. उन्होंने यहां उनके बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित से मुलाकात भी की.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा- “शीला जी के निधन से काफी दुख हुआ। उन्होंने दिल्ली के विकास में काफी अहम योगदान दिया था। उनके परिवार और समर्थकों को सांत्वना।” उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

Previous articleकर्नाटक में राज्यपाल की नहीं चली, सोमवार तक सदन स्थगित
Next articleबिना बिजली-पानी के कैद में रहीं प्रियंका, लोकतंत्र कुचलने की कोशिश: राहुल