सतना- (ईपत्रकार.कॉम) | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेश पाल ने माननीय उच्चतम न्यायालय एवं एन.जी.टी. के निर्देशानुसार गणेश विर्सजन के अवसर पर गणेश मूतिर्यो का विर्सजन नदी नाले एवं तालाब मे सीधे नही करते हुये उनके समीप बनाये गये जलकुण्डो मे किये जाने की अपील की है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. और नगर पालिका अधिकारियो को जारी निर्देशो मे कहा है कि 5 सितम्बर को गणपति विर्सजन कार्यक्रम में विसर्जन हेतु स्थानीय स्तर पर जल स्त्रोतो का प्रदूषण रोकने के लिये विशेष कुण्ड की व्यवस्था की जाकर मूर्तियो का विर्सजन कराया जाये। उन्होने कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार नदियो तालाबो एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतो मे पी.ओ.पी. से निर्मित गणेश विर्सजन के कारण होने वाले प्रदूषण के दृष्टिगत इन मूर्तियो का विर्सजन स्थानीय स्तर पर विशेष जलकुण्ड बनाकर किया जाना है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मार्गदर्शन मे जनसुविधा के दृष्टिगत जलकुण्डो का निर्माण सतना शहर मे माधवगढ मे टमस नदी और जिगनहट मे सतना नदी पर किया गया है। एस.डी.एम. बलवीर रमन एवं सी.एस.पी. सीताराम यादव ने इन जलकुण्डो का निरीक्षण कर विर्सजन के लिये की गई व्यवस्थाओ का अवलोकन किया।