जनसुनवाई में 112 आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण

0

सतना – (ईपत्रकार.कॉम) |मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए 112 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में आदर्श नगर नई बस्ती निवासी बीई एवं एमबीए की पढाई पूर्ण कर चुकी दिव्यांग छात्रा नीलू सिंह ने एमपीएससी की परीक्षा की तैयारी हेतु शासकीय मदद की मांग की।

इसी प्रकार रेलवे का सफाई कर्मी सुनील आरखेर पत्नी ज्ञानवती के साथ मंगलवार को जनसुनवाई मे पहुंचा। उसने रेलवे परिसर मे सफाई के दौरान लावारिस हालत मे पड़ी मिली नवजात बच्ची जिसका मातृछाया मे लालन-पालन हो रहा है उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार बदेरा मैहर निवासी मनीष कुमार रजक ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, मझगवां टोला पोडी निवासी प्यारे लाल चौधरी ने पेंशन राशि दिलाने, अनुपम स्कूल के संचालक बीपी सिंह ने शिक्षा अधिकार अधिनियम की लंबित राशि दिलाने, उतैली निवासी राजकुमार पाण्डेय ने शिक्षा प्रोत्साहन राशि दिलाने, बहेलियाभाट अमरपाटन की विद्यावती साकेत ने विकलांग पेंशन तथा कन्या विवाह की राशि दिलाने, करहीकला उचेहरा निवासी प्रिंस प्रताप सिंह ने ग्राम की समस्याओं का निराकरण कराये जाने, मुखत्यारगंज निवासी कमलेश कुमार रैकवार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने, अमरपाटन के दिव्यांग जमुना साकेत ने विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाकर सहायता राशि दिलाने तथा अमिरिती मझगवां निवासी आशा कोल, बेबी कोल, ललिता कोल तथा सुरेखा कोल ने गरीबी रेखा की सूची मे नाम जुड़वाने का आवेदन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया।

मंगलवार को जिले के दूर दराज क्षेत्रों से ग्रामीणजन बड़ी संख्या में आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री आईजे खलखो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर एपी द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसी प्रकार जनसुनवाई में सूखा राहत, शौचालय निर्माण, राशन वितरण, पात्रता पर्ची, भू-अर्जन, जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, बंटवारा, नामांतरण, वारसाना, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, व्यवस्थापन, आवासीय पट्टा, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संबंधी प्राप्त मांगों एवं शिकायतों का मौके पर निरीक्षण कर निराकरण करने के सीईओ नेे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Previous articleशासकीय योजनाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर
Next articleनगर पालिका परिषद सीधी में दिव्यांग शिविर आयोजित