ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करें-कमिश्नर डॉ. भार्गव

0

सतना – (ईपत्रकार.कॉम) |कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने जनपद पंचायत उचेहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन जिगनहट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन एवं प्रांगण में लगाए गए उद्यान की सराहना की। उन्होंने ग्रामसभा रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगों को पेंशन एवं पात्रतानुसार ट्राइसिकिल प्रदान करने के निर्देश हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों, स्कूल एवं आंगनवाडियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक से कहा कि बीपीएल सूची में अपात्र लोगों का नाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम लोहरौरा में स्कूल का निरीक्षण किया। जहां स्कूल को कलात्मक रूप देते हुए एजुकेशन स्पीड एक्सप्रेस के रूप में विकसित किया गया है।

कमिश्नर डॉ. भार्गव ने स्कूल में बच्चों से कविता पढ़वाई एवं मध्यान्ह भोजन मिलने की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यहां ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने ग्राम पंचायत बंदरहा के ग्राम कंदैला में नदी पुनरूद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां जाबकार्डधारी मजदूरों द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने मजदूरी मिलने के संबंध में पूंछतांछ की। उन्होंने ग्राम पंचायत खूझा के ग्राम टिटही डांडी में बरूआ नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों के निर्माण कार्य तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना, जनपद सीईओ अमन तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Previous articleविद्युत अधिकारी उपभोक्ताओं के बिल सुद्धिकरण करने के लिये कैम्प लगायें – ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवत सिंह
Next articleजिलास्तरीय विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन मेले का समापन