जय किसान फसल ऋण माफी योजना से किसान उत्साहित

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसान काफी उत्साहित हैं। योजना के शुरूआती चार दिनों में लगभग 7 हजार किसानों ने ग्राम पंचायतों में ऋण माफी आवेदन पत्र जमा कर दिये हैं। जमा हुए आवेदन पत्रों में 45 प्रतिशत हरे, 53 प्रतिशत सफेद तथा 2 प्रतिशत गुलाबी आवेदन पत्र हैं। विगत चार दिनों में सभी 17 बैंको की ऋण कृषकों की सूची पोर्टल में दर्शित हो गई है और और साथ ही सभी जनपद पर सूची उपलब्ध करा दी गई है। ग्राम पंचायतों में पात्र किसानों द्वारा हरा, सफेद, गुलाबी फार्म 15 जनवरी 2019 से 25 जनवरी 2019 तक जमा किये जायेंगे। अब तक 32 हजार 893 कृषकों की सूची पोर्टल में दर्शित हो गई है और कृषकों द्वारा उत्साहपूर्वक आवेदन फार्म ग्राम पंचायतों में भरे जा रहे हैं।

इस योजना के लाभार्थियों को सर्वप्रथम अपने नाम को बैंक द्वारा प्रदत्त हरे एवं सफेद सूची में देखना होगा। यदि किसान का नाम हरी सूची में प्रदर्शित है तो किसान द्वारा हरा आवेदन भरा जायेगा और यदि सफेद सूची में है तो सफेद आवेदन भरा जायेगा। पात्र ऋणी किसान ऋण योजना की हरी, सफेद सूची एवं आवेदन पत्र अपने ग्राम पंचायतों से प्राप्त कर सकते हैं।

Previous articleतेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
Next articleप्रदेश के लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री श्री वर्मा ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक