ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का व्यापक सर्वे करने के निर्देश

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |विगत दिवस हुई ओलावृष्टि से जिले के विभिन्न अनुविभागों में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया मंडला अनुविभाग के ग्राम सुभरिया एवं वनग्राम सुभरिया तथा नैनपुर अनुविभाग के ग्राम झिरिया पहुंचे। कलेक्टर डॉ. जटिया ने किसानों के साथ फसल क्षति का मुआयना किया। उन्होंने मसूर, गेंहू, बटरी, चना, राई एवं अन्य फसलों में हुए नुकसान को देखा। उन्होंने एसडीएम मंडला को निर्देशित किया कि जिले में हुए फसल नुकसान का आंकलन करने राजस्व विभाग की अलग-अलग टीमें गठित करें।

टीमों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाये। कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर फसल नुकसान का नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने फसलों के अलावा हुई जन-धन की हानि के बारे में भी स्थानीय लोगों से जानकारी ली एवं नियमानुसार शासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान एसडीएम मंडला सुलेखा उईके सहित राजस्व विभाग का अमला, किसान एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Previous articleकलेक्टर प्रवीण सिंह ने किया ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का सघन निरीक्षण
Next articleऔषधालयों में एक साथ लगभग 800 औषधिय पौधों का हुआ पौधरोपण