शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

0

मण्डला  – ईपत्रकार.कॉम |श्री शैलेष मिश्रा अध्यक्ष स्थायी शिक्षा समिति जिला पंचायत मंडला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया हितग्राही रजिस्ट्रेशन प्रोफाईल अपडेशन का कार्य 7 दिवस में पूर्णं कराना है इस हेतु सभी प्राचार्यों से एक-एक कर जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया 5 जुलाई तक यह कार्य अनिवार्य रूप से पूर्णं हो जाए। हितग्राही प्रोफाईल अपडेशन के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकाऊंट नम्बर, सभी को लिंक कराना है इस कार्य को एक अभियान चलाकर पूर्णं करें। प्रोफाईल अपडेशन हेतु आधार कार्ड की समस्या को हल करने हेतु बायोमैट्रिक मशीन प्रत्येक हायरसेकण्डरी एवं छात्रावास में लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि समयसीमा में यह कार्य पूरा किया जा सके।

अध्यक्ष शिक्षा समिति द्वारा शालाओं में पुस्तक गणवेश, साईकिल वितरण की समीक्षा की गई। कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। कक्षा 9 से 12 तक की पुस्तकों का वितरण शीघ्र पूरा कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं। स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत कक्षा पहली में छात्रों का नामांकन प्रक्रियाधीन हैं नामांकन उपरांत शीघ्र मैपिंग कराने हेतु निर्देश दिए। इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई, श्री मिश्रा द्वारा अच्छे परीक्षा परिणाम देने पर शुभकामनाऐं दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया जिले के 10 सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रों व उनके माता-पिता, प्राचार्य एवं स्टाफ एवं विषयों में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ अतिथि शिक्षक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के क्लेम, तेंदुपत्ता संग्राहक के बच्चों को छात्रवृत्ति, एमडीएम, शाला त्यागी बच्चों के लिए ब्रिज कोर्स चालू करने 9वीं में प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए कार्ययोजना, प्राथमिक शालाओं में जहाँ 10 दर्ज संख्या से कम हैं एवं एक ही परिसर में दो प्राथमिक शाला संचालित हैं, को युक्ति युक्तकरण हेतु प्रस्ताव एक सप्ताह में जिला परियोजना समन्वयक को भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया संभाग आयुक्त जबलपुर व कलेक्टर सूफिया फारूकी वली द्वारा निर्देशित किया गया प्रत्येक प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल व हायरसेकण्डरी में 10-10 पौधे नीम व अन्य एक त्रिवेणी वृक्ष जिसमें पीपल, बरगद, नीम एक साथ रोपित करें। वहीं छात्रावासों में नीबू, मुनगा, अमरूद के 5-5 पौधे लगाकर सुरक्षित करें यह कार्य एक जुलाई से 15 जुलाई के मध्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी, स्थायी शिक्षा समिति की सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी, अनूसुईया मरावी जिला शिक्षा अधिकारी उदयभान पटेल, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक हीरेन्द्र वर्मा, मनीष दुबे, बीईओ, बीआरसी, प्राचार्य शामिल हुए।

Previous articleजागरुकता लाकर उठायें योजनाओं का लाभ – बालेन्दु शुक्ल
Next articleराज्य मंत्री ने किया सीमेंट क्रांकीट सड़कों का लोकार्पण व भूमिपूजन, पांच सौ आवासीय पट्टों का किया वितरण