बड़वानी – (ईपत्रकार.कॉम) |बच्चें नियमित पढ़ेगें तभी तो बढ़ेगे और उनकी निर्बाध शिक्षा में आर्थिक पहलू सबसे महत्वपूर्ण होता है जिसे दूर करने के लिए आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी एवं हर्षनगर सेंधवा के कुष्ठ अंतःवासी परिवार की चार वर्षीय बेबी वंशिका पटेल कक्षा नर्सरी से लगाकर 20 वर्षीय अनिल डोडवे जो कि इंजिनियरिंग अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है को आर्थिक सहयोग राशि के चेक प्रदान किए गए है। उक्त बातें लेपरा सोसायटी के प्रतिनिधि श्री सतीष चौधरी ने आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम ‘शिक्षा के लिए आर्थिक संबल’ के दौरान कही।
उन्होने बताया कि लेपरा सोसायटी म.प्र. के चाहा प्रोजेक्ट अंतर्गत अमेरिकन साफ्टवेअर कंपनी ऑरेकल के द्वारा कुल 40 बच्चों को दो लाख इकहत्तर हजार पांच सौ चौरानवे रू. के चेक वितरण अतिथि जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. बारेला, आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के सचिव डॉ. शिवनारायण यादव एवं सिस्टर सूसो के कर कमलों द्वारा वितरीत किये गए।
इस अवसर पर डी.एच.ओ. डॉ. जमरे ने बच्चों के पालकों से कहा कि वे बच्चों की शिक्षा में साधक बनें ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें तथा बच्चों की शिक्षा के लिए मिले आर्थिक सहयोग का उपयोग बच्चों की शिक्षा में ही करने की बात कही।
ट्रस्ट के सचिव डॉ. शिवनारायण यादव ने बच्चों की शिक्षा के लिए लेपरा सोसायटी के द्वारा प्रदत्त आर्थिक संबल के लिए धन्यवाद देकर बच्चों की शिक्षा में गणित एवं अंग्रेजी विषय में आ रही कठिनाईयों के लिए प्रतिदिन आशाग्राम में संचालित सायंकालीन पाठशाला में आने के लिए कहा। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बारेला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के क्लिनिक साईकॉलोजिस्ट श्री राहुल गुप्ता ने किया तथा आभार इंजीनियरिंग के छात्र श्री अनिल डूडवे ने माना।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के जनसम्पर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे, नान मेडिकल सुपरवाईजर एस.डी. जाधव, एच.जी. बाथम, श्रीमती नीता दुबे, मनीष पाटीदार, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्रीमती आशा पटेल, विधि विद्यार्थी कार्तिक जोशी, विजय भावरे, महेश, काशीराम, तेरसिंग, अमित, दयाराम, दूरसिंग आदि उपस्थित थे।