समयबद्ध कार्ययोजना के जरिए पूरी की जायेंगीं ग्रामीणों की माँगें – श्री यादव

0

ग्वालियर – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे अर्से से चली आ रही माँगों को सुनियोजित एवं समयबद्ध कार्ययोजना के जरिए पूरा किया जायेगा। यह बात पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कही। श्री यादव सोमवार को घाटीगाँव एवं भितरवार क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों में ग्रामीणों की कठिनाईयाँ एवं समस्यायें सुनने पहुँचे थे।

पशुपालन मंत्री श्री यादव ने ग्राम सिमिरिया टांका में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 38 साल से जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े बांध का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराया जायेगा, जिससे यहाँ की सिंचाई सुविधाओं में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने सिमिरिया के हाईस्कूल को हायर सेकेण्ड्री में उन्नत करने और यहाँ के आदिवासीपुरा तक पुलिया सहित डाम्बरीकृत सड़क बनाने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। श्री यादव ने बंजारा का पुरा की पहाड़ी पर स्थित राजस्व की जमीन पर गौ-शाला स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम जखा में कहा कि हिम्मतगढ़ बांध को भरकर इस क्षेत्र में सिंचाई के लिये पानी मुहैया कराया जायेगा। श्री यादव महारामपुरा ग्राम पंचायत की आदिवासी बहुल बस्ती बाबू का पुरा के निवासियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनके कच्चे मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवासों में तब्दील कराया जायेगा।

Previous articleप्रभारी मंत्री श्री पांसे ने दिवंगत श्री प्रदीप सक्सेना के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
Next articleबच्चों की शिक्षा अर्जन में आर्थिक बाधाऐं नहीं बनेगी अवरोध- लेपरा सोसायटी