स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें और व्यक्ति पुरस्कृत

0

नरसिंहपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया था। पखवाड़े के समापन अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, संस्थाओं और व्यक्तियों को राशि व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कुल 14 लाख 80 हजार रूपये के स्वच्छता पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर स्वसहायता समूहों को डस्टविन का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों कहा कहना था कि स्वच्छता हमारा स्वभाव बन जाये, तब ही हम पूर्ण रूप से स्वच्छ हो सकेंगे।

इस अवसर पर स्वच्छ ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये, द्वितीय को 40 हजार रूपये और तृतीय को 30 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार भजन मंडलियों को 10-10 हजार रूपये के, बाल टोली को 5-5 हजार रूपये, स्वच्छता में किशोरी बालिकाओं को एक-एक हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, जनपद पंचायत नरसिंहपुर की अध्यक्ष अनुराधा धनीराम पटैल, जनपद पंचायत चीचली के अध्यक्ष मुकेश मरैया, जनपद पंचायत करेली की अध्यक्ष, सुनील कोठारी, राजीव ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच, सचिव और नागरिकगण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त होने का लाभ जिले को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में बीमारियों में गिरावट आई है, जबकि मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहा। आज स्वच्छता की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था। स्वच्छता के संबंध में जिले ने सबसे आगे बढ़कर काम किया है। खुले में शौच मुक्त होने वाला चांवरपाठा पूरे प्रदेश में प्रथम विकासखंड हैं। श्री पटैल ने कहा कि इसी तरह पूरे प्रदेश में नरसिंहपुर जिला (ग्रामीण-शहरी) खुले में शौच मुक्त प्रथम जिला बना है। उन्होंने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने में सभी लोगों का योगदान रहा है। खुले में शौच मुक्त बनाने में पंचायतों, नगरीय निकायों, पंचायत पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया, स्वयं सेवी संस्थाओं, आम लोगों, स्कूली बच्चों, भजन मंडलियों सभी सराहनीय सहयोग रहा है।

अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि आज इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन हम दो महापुरूषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे हैं। हम चाहते हैं कि स्वच्छ देश बने, तो हमें स्वच्छता को अपना स्वभाव बनाना होगा। स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना होगा। कहीं पर भी जो गंदगी फैलाते हैं या कचरा फैकते हैं, उन्हें रोकना होगा और टोकना भी होगा। उन्होंने सड़कों पर पशुधन की मौजूदगी से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पशुधन की सड़कों पर आवाजाही पर रोक लगाने के लिए आवश्यक उपाय करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिले में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह द्वारा 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया था। प्रभारी मंत्री ने 130 करोड़ रूपये की लागत की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की योजना का शुभारंभ किया था। कलेक्टर ने कहा कि केवल ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि द्वितीय चरण में अपने सम्पूर्ण परिवेश को साफ-स्वच्छ बनाना है। इसके अंतर्गत व्यक्तिगत, घर, परिवार, मोहल्ले और गांव की स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को गति देना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को 14 लाख 80 हजार रूपये के पुरस्कार दिये जा रहे हैं।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार ने कहा कि स्वच्छता हमारी परम्परा का हिस्सा है। दीपावली पर सभी घरों में साफ-सफाई की जाती है और परिवेश को साफ-स्वच्छ बनाया जाता है। जहां स्वच्छता रहती है, वहां बीमारियां नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आया है। स्वच्छता अभियान का असर है कि चाय पीने के बाद व्यक्ति अपना डिस्पोजल फेंकने के लिए आसपास डस्टविन ढूंढने लगा है।

Previous articleवरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है – कलेक्‍टर
Next articleस्वरोजगार मेले के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here