कौंड़िया में आयोजित हुआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

0

नरसिंहपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन तेंदूखेड़ा विधायक श्री संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम पंचायत कौंड़िया के हाई स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, श्री प्रदीप रघुवंशी, श्री शंकर पटैल, श्री संतोष पटैल, डॉ. उमाशंकर दुबे, श्री प्रमोद दीक्षित, श्री सौरभ शर्मा, श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री अभिनव ढिमोले, सपना वर्मा, डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह, सरपंच कौंड़िया श्री राजेन्द्र भदौरिया, अन्य विशिष्ट अतिथि, जनप्रतिनिधिगण, एडीएम श्री मनोज ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ श्री केके भार्गव, एसडीएम श्री राजेश शाह, जिला व खंड स्तरीय अधिकारीगण, हितग्राही और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

विधायक श्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याएं को सुलझाने के लिए की गई है। जिले के अधिकारी ग्राम स्तर पर आकर शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सके इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के पश्चात पेंशन योजना की राशि दोगुनी कर दी गई कन्यादान विवाह योजना की राशि 28000 रुपए से बढ़ाकर 51000 रुपए कर दी गई है। सरकार ने अन्नदाता उनकी स्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए कर्ज मुक्ति के प्रयास किए हैं। वर्तमान में 100000 रूपये तक की राशि के ऋण माफ किए जा रहे हैं आगे 200000 रूपये तक के ऋण को माफ किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से अधिकारी गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इसके लिए कार्यक्रम में पंजीयन के माध्यम से लोगों की समस्याएं दर्ज की जाती है एवं उनका निराकरण किया जाता है। कुछ समस्या जिनका निराकरण तत्काल नहीं हो सकता उसके लिए समय सीमा के भीतर समाधान करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए जाते हैं।

मंच के माध्यम से 104 हितग्राहियों को पच्चीस लाख रुपए की राशि विधायक श्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल एवं अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।जनपद पंचायत सीईओ श्री रविंद गुप्ता ने जानकारी दी कि मनरेगा के अंतर्गत 2398 कुल प्रगतिरत कार्य किए जा रहे हैं जिनकी स्वीकृत राशि लगभग 7 करोड़ रुपए है। जनपद पंचायत चांवरपाठा में 1963 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में 23 करोड़ 55 लाख रुपए के राशि के कार्य प्रगति पर है।

कार्यक्रम में आवेदनों का हुआ निराकरण
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग के द्वारा 17 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 7 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया शेष आवेदनों के लिए 15 दिवस के समय सीमा निर्धारित की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5 आवेदनों का तत्काल निराकृत किया गया शेष आवेदनों के लिए 15 दिवस के समय सीमा निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से दोनों आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। खाद्य विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, श्रम विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित अलग- अलग एक- एक आवेदन प्राप्त हुए जो मौके पर ही निराकृत किये गये। उद्योग विभाग से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसे निर्धारित 15 दिवस की समय सीमा में निराकृत किया जायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से एक आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया शेष एक आवेदन का निराकरण निर्धारित 15 दिवस की समय सीमा में किया जायेगा। इस तरह कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 19 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया शेष 14 आवेदनों को 15 दिवस की समय सीमा में निराकरण किया जायेगा।

Previous articleजिले के कलाकारों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बनेगा रजा कला वीथिका – डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया
Next articleमुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने 35 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया