ईपत्रकार.कॉम – रीवा | मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पहल पर प्रदेश के 2 लाख किसानों को सिंचाई के लिये सोलर पंप प्रदाय किये जायेंगे। सोलर पंप स्थापना के लिये www.cmsolarpumpmp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम रीवा के कार्यपालन मंत्री एस.एस. गौतम ने बताया कि सोलर पंप स्थापना के लिये भारत शासन व राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। कृषक द्वारा स्वप्रमाणीकरण किया जायेगा कि उसके खसरे की भूमि पर पंप संयोजित या संचालित नहीं है। यदि संबंधित कृषक विद्युत पंप का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है तब उसे सोलर पंप स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है। योजना में कृषक को सोलर पंप का लाभ इस शर्त पर दिया जायेगा जब कृषक की भूमि के उस खसरे पर भविष्य में विद्युत पंप लगाये जाने पर विद्युत प्रदाय कर कोई अनुदान देय नहीं होगा।
इस योजना के तहत एक एचपी डीसी सबमर्सिबल के लिये किसान को 19000 रूपये अंशदान, दो एचपीडीसी सरफेस के लिये 23000 रूपये, 2 एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये 36000 रूपये, 5 एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिये 72000 रूपये, 7.5 एचपीडीसी के लिये 135000 रूपये अंशदान राशि किसान को जमा करनी होगी। योजना की विस्तृत जानकारी जिले के अक्षय ऊर्जा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।