पाक्सो एक्ट पर विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0

हरदा – (ईपत्रकार.कॉम) |समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम-2016 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 (पाक्सो एक्ट 2012) के प्रावधानों पर अशासकीय विद्यालय दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा में विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला-हरदा डॉ. राहुल दुबे विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति प्रीति बांके, पहल संस्था से श्री नरेन्द्र साकल्ले, शौर्या-दल सदस्य श्री मयूर गुर्जर, महिला बाल विकास से श्री आशीष विश्वकर्मा, दा फाउन्डेशन आफ एजुकेशन स्कूल हरदा से 543 छात्र-छात्राऐं एवं स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रद कोमल फिल्म का प्रदर्शन कर गुड-टच, बेड-टच की जानकारी दी गई।

डॉ. राहुल दुबे द्वारा एक छोटी सी कहानी के माध्यम से सरल शब्दों में बच्चों को अच्छा स्पर्ष व बुरा स्पर्ष की जानकारी प्रदाय की गई।

श्री साकल्ले द्वारा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पर जानकारी प्रदाय की गई एवं ई-पॉक्सो बाक्स एवं 1098 चाइल्ड लाइन एवं अन्य टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। श्री विश्‍वकर्मा द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को उनके अधिकारों सुरक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, जीने का अधिकार एवं सहभागिता का अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं को समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 का लिटरेचर एवं पंम्पलेट्स, ब्रोसर भी उपलब्ध कराया गया।