पोषण आनंद मेले के अंतर्गत पोष्टिक थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0

हरदा – (ईपत्रकार.कॉम) |आज उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के सभा कक्ष में पोषण आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले में एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदा के पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकताएं क्षेत्र की महिलायें ने भाग लिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत पोष्टिक थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा सम्पूर्ण थाली तैयार कर लाई गई थी। प्रतिभागियों द्वारा थाली में लाये हुए व्यंजन के न्यूटीशियन वैल्यू के विषय में जानकारी दी गई। इन थालियों में से 30 थालियों को पुरूस्कृत किया गया। पुरस्कार का चयन हेतु स्थानीय स्तर पर समिति बनाई गई थी। समिति द्वारा दिये निर्णय अनुसार विधायक श्री आरके दोगने एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किये।समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। आनंद मेले के अंतर्गत न्यूटीश्यिन लिटरैसी पर आधारित व्यंजनों के स्टॉल पर 1-श्रीमती नूतन पाटनी, 2-श्रीमती शीतल पाटनी, 3-श्रीमती अरूणलता दुबे को पुरस्कृत किया गया। इन स्टालों में धोकला, खमंड, इडली समौसा, कचौडी भजिया, भेल, फुल्की, आम के पापड, अल्सी की पकवान, विभिन्न तरह के चिस्प, पौष्टिक तरीके से बनाकर रखे गये।कार्यक्रम में विधायक, श्री रामकिशोर दोगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष, श्री दीपक शर्मा, मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत हरदा श्री. के. डी त्रिमाठी अन्य सहयोगी सहित कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here