किसानों को उपज विक्रय में किसी प्रकार की समस्या ना हो – कलेक्टर

0

हरदा – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन द्वारा उपार्जन अंतर्गत उड़द एवं मूंग खरीदी केंद्र,सहकारी समिति रुपिपरेटिया,भुवनखेड़ी जो कि बंसल वेयरहाउस पर एवं धनगांव सहकारी समिति एवम मार्केटिंग सहकारी समिति हरदा नयनतारा वेयरहाउस पर खरीदी का कार्य कर रही है, का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन द्वारा बुनियादी सुविधाओं एवम तोल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं समिति प्रबंधको को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए, कि किसानों को उपज विक्रय में किसी प्रकार की समस्या ना हो ,समिति स्तर पर उपज को छलना,पंखा एवं ग्रेडिंग की पूर्ण व्यवस्था हो तथा कोई भी किसान जो अपनी उपज (उड़द एवं मूँग) ले कर आते हैं तो उनको उनकी उपज एफ. क्यू. मानक अनुसार करने हेतु समस्त संसाधन उपलब्ध हो, किसानों को किसी भी परेशानी का सामना नहीँ करना पड़े।

कलेक्टर श्री विश्वनाथन द्वारा किसानो से फसल हेतु उर्वरक की उपलब्धता एवं नहर में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता के सबन्ध में चर्चा की एवं फसलों की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गयी।कृषक उर्वरक व्यवस्था एवं नहर में प्रवाह सिंचाई जल के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

भ्रमण के दौरान,उपसंचालक कृषि हरदा एम पी एस चंद्रवत एव नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कैलाश सारंग तथा सहायक संचालक कृषि कपिल बेडा उपस्थित थे।

Previous articleसंतरंगी अभियान के तहत मनाया गया कार्यक्रम
Next articleपंचायती राज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न