म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन उमरिया द्वारा 23 युवक युवतियों का चयन

0

उमरिया – (ईपत्रकार.कॉम) |म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन उमरिया द्वारा विकासखण्ड मानपुर के 23 युवक युवतियों का चयन कर प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु 24 फरवरी को प्रशांति एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी उज्जैन (डी.डी.यू.जी.के.वाय) को रवाना किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना प्रबंधक अंकित अस्थाना ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 3 ट्रेड में प्रशिक्षित किया जावेगा जिसमें सिलाई मशीन ऑपरेटर एवं पैकर (3 माह), फूड एण्ड बेवरेजेज सर्विस ट्रेनी (3 माह) सी.आर.एम. डोमेस्टिक 05 माह हेतु चयनित किया गया है। जिला परियोजना समन्वयक मप्र म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नीरज परमार ने बताया कि दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट इम्पलीमेटिंग ऐजेंसी द्वारा आयोजित किये जाते है जिसमें 15 से 35 वर्ष के युवक-युवतियां जो न्यूनतम 5 वी से 10 वी पास है उन्हे प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु चयनित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमे आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, यूनीफार्म टेबलेट, उच्च स्तरीय प्रयोगशाला तथा ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की सुविधा है। म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजविका मिशन मानपुर इकाई द्धारा कौंशल के क्षेत्र में यह एक सराहनीय पहल है।