शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता – कलेक्टर

0

उमरिया  – ईपत्रकार.कॉम |शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों कों लाभ दिलाना तथा विकास कार्यो की समय पर पूर्णता सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी। उक्ताशय के विचार नवागत कलेक्टर अमर पाल सिंह ने आज पहली प्रेस कान्फेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन मीडिया के साथ बेहतर ताल मेल के साथ कार्य करना चाहता है। दक्ष प्रशासन में तथा सूचनाओं के आदान प्रदान में चौथे स्तंभ की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। उनकी सूचनाओं से प्रशासनिक कसावट लानें में मदद मिलती है। मीडिया द्वारा उठाये गये मुद्दों तथा सुझावों पर अमल किया जाएगा।

बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि वे शीघ्र ही जिले का भ्रमण करेंगे तथा योजनाओं की वास्तविक क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करेंगे। तदानुसार आगें की रणनीति तैयार कर अमल में लायेगे। मीडिया से प्रशासन का निरंतर संवाद बना रहेगा। आपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। बैठक में अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर एल के पाण्डेय सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Previous articleसभी फेलियर चेक का निराकरण एक सप्ताह में करायें : कलेक्टर
Next articleकलेक्‍टर श्री मीना ने की जनसुनवाई – बंशीलाल को व्‍हीलचेयर व भूलियाबाई को दिलाई ट्रायसिकल