कारीतलाई में पेयजल आपूर्ति के लिये पुनः स्टीमेट तैयार कर भेजें – जिला पंचायत अध्यक्ष

0

कटनी – (ईपत्रकार.कॉम) |शुक्रवार को जिला पंचायत की सामन्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों व योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए, सदस्य पूजा देवी सिंह और अजय गौंटिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जमुआनी खिरवा में दो-तीन महिलाओं को प्रसूति सहायता का लाभ ना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित पात्र हिताग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी संबंधितों से आवश्यक दस्तावेजों को संकलित करते हुये राशि आने पर हितग्राहियों को सूचित करें। इसके साथ ही झिन्ना पिपरिया में जर्जर हालत में आंगनबाड़ी भवन की रिपेयरिंग अथवा नवीन भवन तैयार कराने के लिये भी निर्देशित किया गया।

कारीतलाई में पेयजल आपूर्ति के लिये तैयार की गई योजना का पुनः स्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ ही बैठक में उन्होने शासकीय भवनों में हैण्डपम्प लगाने की बात कही। उन्होने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी भवनों में हैण्डपम्प की मांग शासन से करने के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा द्वारा बिचुआ, निवार सहित अन्य पंचायतों में नलजल योजना को पूर्ण कर पंचायतों को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कारीतलाई के हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिये। साथ ही इसकी प्रति शासन को भजने की बात भी उन्होने कही। वहीं जिले की हायर सेकेण्डरी स्कूलों में बाउण्ड्री वॉल सहित कार्यरत शिक्षकों एवं प्राचार्यो के संबंध में भी चर्चा बैठक में की गई। पहरुआ हायर सेकेण्डरी स्कूल में अनियमित्ता की शिकायत की जांच करने के निर्देश बैठक में दिये गये।

इसी प्रकार वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों के लिये पानी की उपलब्धता के लिये बनाई जा रही जलसंरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की गई। जिस पर बताया गया कि इसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।

आरईएस की समीक्षा के दौरान कारीतलाई में खेल मैदान में अतिक्रमण, तालाब में अतिक्रमण हटाने तथा सिनगौड़ी में खेल मैदान के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस पर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के लिये निर्देशित किया। वहीं पटीराजा, बहोरीबंद में सुदूर संपर्क सड़क का कार्य प्रारंभ ना होने का कारण पर जानकारी चाही गई। इसी प्रकार बड़ी पोड़ी में सामुदायिक भवन की जांच पीडब्ल्यूडी से कराने की बात बैठक में कही गई।

इसी तरह सर्वशिक्षा अभियान, एसबीएम, पीएम आवास, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित कार्यो व योजनाओं की प्रगति की समीक्ष बैठक में की गई। जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleप्रदेश के लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री श्री वर्मा ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
Next articleगोपाल पुरस्कार योजना में आई जिले की सर्वश्रेष्ठ भारतीय नस्लों की गाय – भैंस