भिण्ड – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल के आज संस्कृत विषय की परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय केन्द्र के अन्दर मोबाईल ले जाने पर भृत्य श्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया को पुलिस के सुपुर्द्व कर निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों से कहा है कि कोई भी अपना मोबाईल परीक्षा केन्द्र के अन्दर ना ले जाए। परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त किए गए प्रेस मित्र के पास अपना मोबाईल जमा कराए।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने रविन्द्रनाथ टेगौर उमावि भिण्ड, जैन उमावि भिण्ड, शामावि एसएएफ, चौधरी रूस्तम सिंह ग्रुफ ऑफ कॉलेज डिडी, शामावि फूप, चंन्द्रशेखर उमावि फूप, शा.स्वामी विवेकानंद उमावि सुरपुरा, रोशनलाल दैपुरिया महाविद्यालय सुरपुरा, एमपी एजूकेशन जलपुरा, शाउत्कृष्ट उमावि अटेर एवं लालबहादुर शास्त्री उमावि मुरलीपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की व्यवस्था को भी देखा, जिससे वे संतुष्ट नजर आए।
कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने आगामी पेपर में स्टॉफ की आईडी एवं छात्र-छात्राओं की फेसचैक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी निडर होकर परीक्षा दें। किसी प्रकार के नकल इत्यादि में न पडे, मण्डल द्वारा निर्धारित किए गए समय प्रातः8.45 के पूर्व परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें।
पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन ने पूर्व से ही होमवर्क कर लिया था। जिसके तहत पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगी हुई है। अभी हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि पर्याप्त पुलिस बल, केन्द्राध्यक्ष व अन्य स्टाफ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि परीक्षा में नम्बर कम आने पर या असफलता से घबराएं नहीं। उन्होंने पालकों से भी आग्रह किया कि बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें और उन्हें समझाइश दें। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 62 परीक्षा केन्द्रों पर आज संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल 26903 में से 25218 छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे तथा 1685 छात्र-छात्राऐं अनुपस्थित रहे। जिले में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए।