सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें-कलेक्टर

0

हरदा – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कार्यालय प्रमुखों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होने कार्यालय प्रमुखों से ऐसे सभी शासकीय सेवकों की सूची मांगी जिनकी 20 वर्ष सेवा या 50 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी हो और लम्बे समय से अवकाश पर हो अथवा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन न कर रहे हो या जिनकी विभागीय जांच चल रही हो। उन्होने कार्यालय प्रमुखों से विभिन्न योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की एवं उनके निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिये।

उन्होने निर्देश दिए कि नर्मदा तटवर्तीय ग्रामो के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा किए जाने हेतु बैठक का आयोजन 13 अगस्त को किया जाए। बैठक में तटवर्तीय ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव के साथ ही वन विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनअभियान परिषद एवं अन्य संबंधित विभागों के मैदानी एवं जिला अधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। बैठक में विशेष रूप से नर्मदा सेवा मिशन समूह को भी आमंत्रित किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री केड़ी त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, एसडीएम श्री एसएल सोलंकी एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here