गांवो में रात्री कालीन मुकाम कर प्रगति लाने के निर्देश

0

कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने पिछली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देशों की अवहेलना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने एक माह की अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में सालाना लक्ष्य का 10% हासिल करने का कहा था। समीक्षा के दौरान यह तथ्य आया कि 2 से 3 प्रतिशत ही प्रगति आई है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार से विकासखंड मेडिकल अधिकारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र के निर्धारित गांवों में रात्री कालीन मुकाम करेंगे। इस दौरान वे आसपास के ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाएंगे। बीमारी के उपचार की व्यवस्था करेंगे और पंजीयन भी करेंगे। यह व्यवस्था वांछित प्रगति लाने तक लागू रखी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरके घूर्वे ने आगामी सोमवार से शुक्रवार के लिए विकासखंड में पदस्थ मले की ड्यूटी पर लगा दी है। इमरजेंसी स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।

Previous articleमुख्‍यमंत्री 27 अगस्‍त को चंदेरी आयेंगे
Next articleएक निम्बू करेगा घर के सभी वास्तु दोष को दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here