सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्र समय सीमा में निराकृत करें – कलेक्टर

0

होशंगाबाद – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्रों के निराकरण की विभाग वार समीक्षा की। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्र तय समय सीमा में निराकृत करके प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज करें। इस संबंध में आवेदक से अवश्य चर्चा करें। लोक निर्माण विभाग, वित्त विभाग सहित चार अन्य विभागों में सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण में संतुष्टि का प्रतिशत बहुत कम है। समाधान ऑनलाइन में अक्टूबर माह में 6 विषयों के आवेदन पत्र शामिल किये जायेगें। इनसे संबंधित अधिकारी लंबित आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके उनका निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन में आंगनबाड़ी केन्द्र के नियमित संचालन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति से जुड़े आवेदनों की समीक्षा मुख्यमंत्री जी करेंगे। होशंगाबाद में इससे संबंधित 93 आवेदन पत्र मिले हैं। जिनमें से 87 का निराकरण किया जा चुका है। शेष पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाधान ऑनलाइन में छात्रवृत्ति वितरण की भी समीक्षा की जायेगी। जिले में इससे संबंधित 164 आवेदन पत्र दर्ज हुये हैं। जिनमें से 137 का निराकरण किया जा चुका है। जातिप्रमाण पत्र वितरण से संबंधित 189 आवेदन पत्र दर्ज हुये हैं। इनमें से 50 का निराकरण शेष है। संबंधित एसडीएम एक सप्ताह में समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कर पात्र आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करें। उज्जवला योजना के तहत नवीन गैस कनेक्शनों से संबंधित 544 आवेदन पत्र दर्ज हुये है। इनमें से 269 का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदन पत्रों का जिला आपूर्ति अधिकारी निराकरण करें। यदि आवेदक के अपात्र होने के कारण आवेदन पत्र अमान्य किया गया है तो इसका पूरा विवरण दें।

कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन में भू-अर्जन के प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी। जिले में इससे संबंधित 19 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। जिनमें से 11का निराकरण कर लिया गया है। प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शेष आवेदन पत्रों का भी निराकरण करके जानकारी दर्ज करें। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की भी समीक्षा की जायेगी। इससे संबंधित 17 आवेदन पत्र सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुये हैं। इनमें से 15 का निराकरण किया जा चुका है। शेष 2 आवेदनों का भी प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ निराकरण करायें। इन सभी आवेदन पत्रों में जिनका निराकरण स्पेशल क्लोजर अथवा फोर्स क्लोज से हुआ है उनकी पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाइन के आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। आगामी समाधान ऑनलाइन से पूर्व इसमें प्रस्तावित सभी विषयों के आवेदन पत्रों का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर सुश्री टीना यादव तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here