सेवानिवृत्त शासकीय सेवको को सम्मानित किया गया

0

झाबुआ- (ईपत्रकार.कॉम) |जिले में पेंशन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में अगस्त 2017 में सेवानिवृत्त हुए जिले के शासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त शासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवको को आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे एवं जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी शासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेश दिये गये। इस अवसर पर एटीओ श्री दिनेश पारगी, पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवको ने अपने अनुभव बॉटे एवं आभार प्रर्दशन कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने किया।

ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री भानुप्रसाद दुबे उप यंत्री कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई.विभाग झाबुआ, श्री दलसिंह रावत कनिष्ठ लेखाधिकारी पिछडा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण विभाग झाबुआ, श्री मानसिंह चौहान सहायक शिक्षक, शा.क.उ.मा.वि.भगोर, श्री अशोक भटनागर व्याख्याता शा.क.मा.वि.थांदला, श्री हरमनसिंह सिंगाडिया सहायक ग्रेड-2 शा.उ.मा.वि.रंभापुर, कैलाशचन्द्र डामर व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. थांदला, श्रीमती सरला आर्थर प्रधान पाठक शा.उ.मा.वि. काकनवानी, श्री प्रमोद कुमार कोशिक वनपाल वन अनुसंधान एवं विस्तार वृत झाबुआ, श्री फतेहसिंह गेहलोद केअरटेकर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ, श्री शंकरलाल पटेल ए.व्ही.एफ.ओ. पशु चिकि.सेवाएं झाबुआ, श्री शांता लश्कर माली उद्यान विभाग झाबुआ एवं श्री चन्द्रशेखर वर्मा भृत्य पोलिटेकनिक कॉलेज झाबुआ आज शासकीय सेवा से निवृत्त हुवे।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here