जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ

0

झाबुआ– (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार यहां कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष मे संपन हुई। डिप्टी कलेक्ठर श्री अनिल भाना द्वारा इस जनसुनवाई में आमजनता कि समस्याए सुनी गई। इस दौरान 61 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमे से 10 आवेदन पत्रों का त्वरित निराकण किया गया। ग्राम पंचायत ढोचका के पटेल, फलिया में हिडी बडी, ग्राम हिडी बडी के भगत फलिया के ढोचका हिन्डोला फलिया, ग्राम बोचका के छाबरी फलिया के ग्रामीणों ने पशुओं तथा पेयजल के लिये कूप निर्माण कराने, झाबुआ तहसील के ग्राम खेडी भाबोर फलिया ,के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के निदान के लिए हेण्डपंप खनन कराने, ग्राम जामली के ग्रामीणों ने माही नहर पूर्व निर्धारित स्थान पर बनाई जाने, ग्राम पंचायत आम्बा माछलिया के ग्राम भैंसाकराई से ग्राम छकतला तक 4 किलोमीटर की सडक बनाने की, झाबुआ तहसील के ग्राम रोटला के ग्रामीणों ने शासकीय चरनोई भूमि पर से अतिक्रमण हटाने रानापुर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने अतिक्रमण हटाने, ग्राम बिलीडोज के मनीष पाल ने बजाज फाईनेंन्स कम्पनी से 5500 रुपए की राशि दिलाने ,ग्राम करडावद बडी के ग्रामीण ने दो लाख रूपए की एफ डी दिलवाने , ग्राम भूतेड,ी ग्रामीण ने अतिवृष्टि से मकान छतिग्रस्त हो जाने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, ग्रामीणों ने गुजरात की बसें अहमदाबाद से इंदौर की और जाने वाली बसें जेल चौराहे के बजाय बस स्टेड तक ले जाने की व्यवस्था करने, जमीन का मुआवजा राशि दिलाने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कपील धारा योजना वन भूमि का पट्टा दिलाने का भी अनुरोध किया। डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजकर निर्देश दिये है कि वे इन आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करें।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एन एल गर्ग, सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleदेश की पूरी प्लॉनिंग का आधार है जनगणना
Next articleकलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं को दिया मार्गदर्शन