जिला स्तरीय जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त

0

झाबुआ – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में कुल 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 6 आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। इस जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

इस जनसुनवाई में ग्राम ढेबर बडी के आमली फलिया, माल फलिया, ग्राम काला पिपल के गणावा फलिया, ग्राम आमली फलिया के डूंगरी फलिया, ग्राम चन्द्रगढ के तडवी फलिया, बारिया फलिया, आमली फलिया, सूलिया फलिया, महुडा-खो, भिला वसुनिया के पास, झाबुआ तहसील के ग्राम वडलिया के ग्रामीणो ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए हैण्ड पम्प खनन कराने, ग्राम हिडी बडी के ग्रामीणो ने सार्वजनिक कूप का निर्माझा कराने, ग्राम पिटोल के भीमफलिया के ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत कार्यालय तक रोड बनाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार पेटलावद तहसील की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा के ग्राम चन्द्रगढ के नाम से आई पी डी पी योजना के अन्तर्गत प्राप्त स्वीकृति के आधार पर घाट कटिंग कर वन विभाग से स्वीकृति दिलाए जाने का ग्रामीणो ने अनुरोध भी किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी ने संबंधित विभागों को आवेदन भेजकर निर्देश दिए है कि प्राप्त आवेदन पत्रों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करे।

Previous articleशासकीय योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश
Next articleमिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण प्रारंभ