अमेरिका ने दो और पाकिस्तानी समूहो को आतंकी सूची में किया शामिल

0
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित दो इस्लामवादी समूहों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘तारिक गिदार समूह’ (टीजीजी) और जमात उल दावा अल कुरान (जेडीक्यू) को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया।

विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इन संगठनों की सभी संपत्तियों पर रोक लग जाएगी और इनके साथ कोई व्यक्ति लेनदेन नहीं कर सकेगा।

टीजीजी पाकिस्तान के डेरा आदम खेल में सक्रिय है और इसका संबंध तहरीक-ए-तालिबान से है तथा इसे कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 132 बच्चों की निर्मम हत्या के लिए इसी संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया था।
Previous articleओलंपिक मेडल जीतने वालों को इसी साल मिलेंगे अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न
Next articleRBI गवर्नर रघुराम राजन पर PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये प्रशासनिक मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here