इन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

0

आज की दुनिया में मोबाइल फोन हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है | देखा जाए तो मोबाइल के अंदर ही हमारी दुनिया लगभग सिमट सी गई है | आज के युग का मोबाइल बात करने के अलावा हमारी बहुत सारी जानकारी भी अपने अंदर समेट लेता है | हमारे फोन के अंदर हमारे पर्सनल कांटेक्ट, फोटो, वीडियो और डाटा स्टोर रहता है | ऐसे में अगर हमारा मोबाइल फोन गुम हो जाए या कोई उसे चुरा ले तब हम बिल्कुल लाचार से हो जाते हैं | परंतु आज हम आपको जो ट्रिक्स बताने जा रहे हैं उन्हें अगर आप अपने ध्यान में रखेंगे तो आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ भी सकते हैं |

IMEI नंबर: हर मोबाइल को पहचानने के लिए कंपनी द्वारा उसे एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे हम IMEI नंबर के नाम से जानते हैं | अगर आपको अपने फोन का IMEI नंबर देखना हो तो आप अपने मोबाइल में *#06# डायल करके उसे पता लगा सकते हैं | इस नंबर की सहायता से आपके फोन को पुलिस आसानी से ट्रैक कर सकती है | इसलिए इस नंबर को हमेशा संभाल कर रखें | वैसे यह नंबर आपको अपने फोन के बॉक्स पर भी मिल जाएगा |

थीफ ट्रेकर: इस ऐप के जरिए आप अपने चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं | मोबाइल चोरी होने के बाद इस ऐप के द्वारा आप को चोरी करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकती है | इसके अलावा यह ऐप फोटो खींचकर आपको मेल भी कर सकता है | इस ऐप की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन को भी आसानी से पता कर सकते हैं |

मोबाइल लोकेशन चेस लोकेटर: यह ऐप भी बहुत काम की है | इस ऐप के द्वारा भी आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं | इस ऐप के जरिए अगर कोई व्यक्ति आपके चुराए हुए फोन से आपकी SIM को हटाकर कोई नई SIM लगाता है तो इसकी जानकारी आपको अपने दूसरे नंबर पर sMS के द्वारा मिल जाएगी | यह ऐप जीपीएस का प्रयोग करके ना सिर्फ आपको आपके फोन की लोकेशन बताएगा बल्कि आपको समय समय पर SMS के जरिए आपके फोन की लोकेशन की जानकारी भी भेजता रहेगा |

एंटी थेफ़्ट अलार्म: एक बार इस ऐप को अगर आप अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे तो एक्टिव हो जाने के बाद यह ऐप अपना काम करना शुरू कर देगी | जब भी कोई आपके फोन को हाथ लगाएगा तो मोबाइल के अंदर तेज अलार्म बजना शुरू हो जाएगा | भीड़ भाड़ वाले इलाके में अगर कोई आपके फोन को चुराने की कोशिश करेगा तो अलार्म के जरिए आपको आसानी से पता लग जाएगा |

लुकआउट सिक्यूरिटी एंड एंटीवायरस: इस ऐप के द्वारा भी आप अपने फोन की लोकेशन के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | फोन चोरी करने के बाद अगर कोई आपके फोन को स्विच ऑफ करेगा तो यह ऐप उसकी लास्ट लोकेशन आपको SMS के जरिए भेज देगी जिससे आप उस व्यक्ति को आसानी से पकड़ सकते हैं |

Previous articleअमरीका सरकार को अपनी वीजा नीति पर निर्णय लेते समय इस पर उपयुक्त रूप से विचार करना चाहिए
Next articleजाने धनतेरस पर खरीदी और पूजन करने का सबसे बढ़िया शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here