गर्मियों में डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें लेकिन इन बातों का ध्यान रखना भी है जरुरी

0
आजकल डियोड्रेंट का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है पर क्या आपको पता है की डिओड्रेंट खरीदते समय कुछ सावधानियों का रखना आवश्यक होता है।अगर ये सावधानिया ना रखी जाये तो आपकी स्किन पर एलर्जी या रैशेज की परेशानी भी हो जाती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान:
 डियोड्रेंट लगाने के बाद स्किन में एलर्जी, जलन, रैशेज जैसी समस्या हो रही है तो उस डियोड्रेंट का इस्तेमाल फ़ौरन बंद कर दें।
 अगर आपकी स्किन सेंसिटिव स्किन है तो वैक्सिंग और शेविंग करते समय डियोड्रेंट का इस्तेमाल ना करे। इसके अलावा अगर आपके अंडरआर्म में किसी तरह की एलर्जी हो तो भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल ना करें।
 डियोड्रेंट आपकी बॉडी से बैक्टीरिया खत्म करके बदबू को दूर करता हो, पर ये भी तभी काम करता है जब जब आपकी बॉडी पूरी तरह से क्लीन रहती है। इसलिए आप हमेशा नहाने के बाद ही डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें।
 हमेशा अपनी स्किन के अनुसार ही डियोड्रेंट का चुनाव करे। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो आपके लिए माइल्ड फ्रेग्नेंस वाले डिओड्रेंट का इस्तेमाल बेस्ट रहेगा। इसके अलावा अगर आपके अंडरआर्म की त्वचा रूखी हैं तो आप मॉइश्चराइजर बेस्ड डियो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Previous articleअगर अपनाएंगे ये तरीके तो जल्दी पटेगी गर्लफ्रेंड
Next articleरिटेल कारोबारियों को हर महीने एक ही बार फाइल करना होगा जीएसटी रिटर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here