जियो ला रहा है हेल्थ ऐप, लॉन्च से पहले दिखा प्ले स्टोर पर

0

रिलायंस Jio सर्विस jioHealthHub नाम से एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐप अभी लॉन्च नहीं होने की वजह से एंड्राइड गूगल प्ले पर प्रिव्यू फार्म में है.

ये ऐप अभी गूगल प्ले पर मौजूद है इसलिए डाउनलोड तो किया जा सकता है. पर पूरी तरह से तैयार नहीं होने की वजह से इसे अभी उपयोग नहीं किया जा सकता. यह ऐप Reliance Jio यूजर्स के लिए ही होगा क्योंकि इसमें लॉग इन करने के लिए रिलायंस जियो ID चाहिए.

JioHealthHub की मदद से हेल्थ और मेडिकल डाटा शेयर, मैनेज और पुनःप्राप्त किया जा सकेगा. सारी जानकारी क्लाउड स्टोरेज में सेव रहने की वजह से आप इसे कहीं से भी मैनेज कर पाएंगे. यूजर्स इसमें अपने मेडिकल डिटेल, बिल, लैब रिपोर्ट्स सब कुछ अपलोड कर सकते हैं. ये उनके लिए हमेशा एक्सेसिबल रहेगा.

यूजर इस डेटा को किसी केयर टेकर के साथ शेयर भी कर पाएंगे, साथ ही दूसरों का डाटा रिसिव भी कर पाएंगे. अच्छी बात ये है कि इस डेटा को रिसिवर केवल पढ़ सकता है.

Previous articleप्रदेश में 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
Next articleऐसे लड़को को जल्दी पसंद करती है लड़कियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here