जेल भेजे गए भ्रष्टाचार के दोषी इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ओलमर्ट

0

भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले की जांच में रुकावट डालने और घूस लेने का दोष साबित होने के बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 19 महीने की कैद की सजा सोमवार को शुरू हो गई. ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं.

ले जाया गया मासीयाहू जेल
सोमवार की सुबह सत्तर साल के ओलमर्ट को रामले स्थित मासीयाहू जेल में लाया गया. दो महीने पहले इजरायल के सुप्रीम कोर्ट ने उन पर घूस लेने के दोष पर निचली अदालत के फैसले को कायम रखा था. इन आरोपों को लेकर उन्हें 2009 में पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वह साल 2006 से 2009 के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर रहे थे.

ओलमर्ट ने फिर खुद को बेकसूर बताया

भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले की जांच में रुकावट डालने और घूस लेने का दोष साबित होने के बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को 19 महीने की कैद की सजा सोमवार को शुरू हो गई. ओलमर्ट इस तरह जेल जाने वाले देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं.

ले जाया गया मासीयाहू जेल
सोमवार की सुबह सत्तर साल के ओलमर्ट को रामले स्थित मासीयाहू जेल में लाया गया. दो महीने पहले इजरायल के सुप्रीम कोर्ट ने उन पर घूस लेने के दोष पर निचली अदालत के फैसले को कायम रखा था. इन आरोपों को लेकर उन्हें 2009 में पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. वह साल 2006 से 2009 के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर रहे थे.

ओलमर्ट ने फिर खुद को बेकसूर बताया
‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ की खबर के मुताबिक इससे पहले सुबह के वक्त उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह बेकसूर हैं . ओलमर्ट ने दोहराया कि उन्होंने कोई घूस नहीं ली थी. जेल जाने के लिए रवाना होने कुछ समय पहले एक छोटे से वीडियो में कहा कि इस वक्त वह यह कहना चाहते हैं कि अपने उपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हैं.

Previous articleग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आगामी 21 से 23 अक्टूबर तक इंदौर में
Next articleराम लखन के रीमेक में नजर आएंगे रणवीर सिंह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here