दूसरी शादी करने से पहले दें इन बातों का ध्यान

0

अगर आप दूसरी शादी कर रहे हैं तो इन बातो का ध्यान दे की आपके आस पास वाले सही हैं या नहीं। हमेशा से पडोसी और रिश्तेदारो से बच के रहे नहीं तो वो हमेशा रिश्ते ख़राब करने में लगे रहेंगे। यदि आप भी इनमें से एक हैं और दूसरी शादी करने जा रहीं हैं तो ऐसे वक्त में इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

(1) दूसरी शादी करने से पहले अपने मन में इन बातों को ठान लें कि किसी को भी परफेक्ट जीवनसाथी नहीं मिलता है। यह बात हम सभी जानते है कि पति-पत्नी का रिश्ता एक-दूसरे के विश्वास पर चलता है।

(2) ज्यादातर लोग दूसरी शादी अपनी मर्जी से नहीं बल्कि मजबूरी की वजह से करते हैं। परन्तु आप दोबारा शादी करने से पहले जान लें कि आपका नया पार्टनर आपकी जरूरतों के मुताबिक खरा उतरेंगे या फिर नहीं।

(3) जिस शख्त से आप विवाह करने का निर्णय कर रहीं हैं, उसके बच्चों की सहमति से यह शादी हो रही हैं या नहीं, इस बात को अच्छी तरह से जान लें।

(4) जिससे आप शादी करने जा रही हैं, वह तलाकशुदा हैं तो उनके तलाक के पीछे की वजह जरूर जान लें।

(5) यदि आप दानों ही तलाकशुदा हैं तो एक दूसरे के तलाक के सभी कागजों की जांच पड़ताल अच्छे तरीके से कर लें।

Previous articleजाने क्यों खूबसूत महिलाएं आपस में करती है ईर्ष्‍या
Next articleबदलते मौसम में हो सकती यह परेशानियां, हो जाए सावधान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here