फेसबुक ने खरीदा सेल्फी वीडियो फिल्टर एप MSQRD, जल्द कर सकेंगे यूज

0

फेसबुक ने पॉपुलर रियल टाइम सेल्फी वीडियो फिल्टर एप MSQRD का अधिग्रहण किया है. इस एप के जरिए यूजर्स सेल्फी वीडियो में स्पेशल इफेक्ट के जरिए अपने चेहरे पर कई तरह के फिल्टर्स यूज कर सकते हैं. इन फिल्टर्स में सेलिब्रिटी और विलेन के मास्क ज्यादा फेमस हैं. यह एप iOS बेस्ड है पर इसका बीटा वर्जन एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च किया गया है.

इस एप के जरिए फेसबुक स्नैपचैट जैसा फीचर फेसबुक में देने की तैयारी में है. बता दें कि स्नैपचैट में लोग फोटो और वीडियो में कई तरह के फिल्टर्स यूज करते हैं, और फेसबुक इस एप की टेक्नॉलोजी के जरिए मैसेंजर में कुछ बदलाव कर सकता है.

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आयरनमैन का डिजिटल मास्क यूज किया है. कंपनी के मुताबिक, वो MSQRD के फीचर्स को सोशल मीडिया नेटवर्क पर लाएगी.

Previous articleविकास कार्य भले रुक जाये किसानों को राहत में कमी नहीं आने देंगे
Next articleसम्बंधित प्रमुख सचिव टीम बनाकर मेला-स्थल जायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here