बंद हुई दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट सर्च इंजन वेबसाइट Torrentz.eu

0

हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट किकऐस को बंद कर दिया गया है. अब दूसरी सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट Torrentz.eu बंद होने जा रही है. दुनिया भर में इस मेटा सर्च इंज वेबसाइट के लाखों यूजर्स हैं.

हालांकि इस वेबसाइट के पास अपना टोरेंट नहीं होता था, बल्कि यह द पाइरेट बे जैसी दूसरे टोरेंट वेबसाइट्स की लिंक प्रोवाइड कराती थी. इस वेबसाइट को बंद करना का ऐलान किया गया है.

अब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो सर्च इंजन के नीचे आपको यह लिखा हुआ मिलेगा, ‘ Torrentz एक फ्री, फास्ट और पावरफुल मेटा सर्च इंजन वेबसाइट थी, जिसमें दर्जनों सर्च इंजन के रिजल्ट्स दिखते थे’

13 साल पहले यानी 2003 में इस टोरेंट मेटा सर्च वेबसाइट की शुरुआत हुई थी. यह कई सालों से लगातार टोरेंट डाउनलोडर्स के लिए फेवरेट वेबसाइट थी. इसे टोरेंट का गूगल सर्च कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

 हर दिन इस वेबसाइट पर लाखों लोग आते थे. अभी से कुछ घंटे पहले बिना वार्निंग जारी किए इस वेबसाइट के सर्च इंजन ने काम करना बंद कर दिया.
Previous articleक्या आप जानते हैं ग्रीन टी पीने का सही तरीका और समय?
Next articleबेहतर कानून-व्यवस्था सुशासन की पहली शर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here