भावान्तर भुगतान योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें-मंत्री श्री जैन

0

बुरहानपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला जल उपयोगिता समिति, भावान्तर भुगतान योजना एवं स्वच्छता पखवाड़ा संबंधी बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में मंगलवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग, नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई।

नल-जल योजनाओं की रिपोर्ट दो दिवस में प्रस्तुत करें
बैठक में मंत्री श्री जैन ने कहा कि जलसंसाधन विभाग जिले में जिन तालाबों का पानी ओवरफ्लों हो रहा है, उस अतिरिक्त पानी को रोकने के लिये कार्ययोजना तैयार करें। जिले में कितनी नल-जल योजनाऐं संचालित हो रही है, इसके लिये प्रभारी मंत्री ने एक समिति बनाई गई हैं, जो आगामी दो दिवसों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। पीएचई विभाग यह सुनिश्चित करें, कि जिन स्थानों में पानी नही हैं, वहां पर पानी कैसें पहुंचायेगें ? इसके लिये योजना बनायें। अल्पवर्षा की स्थिति में पहले जो बोरीबंधान किये गये हैं, उनका समय-समय पर निरीक्षण किया जायें। बोरीबंधान में वन विभाग भी सहयोग करें।

स्वच्छता में सभी की सहभागिता होनी चाहिऐ
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कहा कि, स्वच्छता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विशेष ध्यान दे रहे हैं, इसलिये सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनमानस को भी इस दिशा में अपनी सहभागिता करनी चाहिए। पंचायत विभाग एवं नगर निगम द्वारा स्वच्छता का संदेश एवं जागरूकता फैलाने हेतु स्वच्छता रथ चलाये जा रहे हैं। इन रथों के साथ नुक्कड़ नाटक, भजन मण्डली और स्वच्छता के गीत भी बजाये जाते हैं। बुरहानपुर जिले में जंगली सुअर फसलों को नष्ट कर देते हैं, जिनकी संख्या भी बढ़ रही हैं। इनकी संख्यों को नियंत्रित करने के लिये कुत्तों की नसबंदी के समान ही जंगली सुअर नसबंदी कार्यक्रम की शुरूआत होनी चाहिए।

भावान्तर भुगतान योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करें
मंत्री श्री जैन ने कहा कि, भावान्तर भुगतान योजना एक नवाचारी एवं क्रांतिकारी योजना हैं। जिसे मध्य प्रदेश प्रारंभ करने वाला पहला राज्य हैं और आगे अन्य राज्य भी इसको अपनायेगें। भावान्तर भुगतान योजना का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि 11 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक किसान अपना पंजीयन अवश्य करायें सकें।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटील, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया, एसडीएम बुरहानपुर श्री सोहन कनाश, नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री विजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleजल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री
Next articleहमने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here