भावी पीढ़ी के लिये पानी बचाना है- विधायक श्रीमती साहू

0

सागर  – ईपत्रकार.कॉम |जलाभिषेक अभियान 2018 योजना के तहत जैसीनगर जनपद पंचायत में भी जलाभिषेक अभियान शुरू हआ। इसके मुख्य अतिथि सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव थे। पानी के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। भू-जल के निम्न होते स्तर ने किसानों को परेशान किया है। जल संरक्षण की पहल के लिये सांसद श्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं विधायक का धन्यावाद दिया। सांसद श्री यादव ने कहा वर्ष 2013 के बाद से इस क्षेत्र के विकास के लिये विधायक श्रीमती पारूल साहू ने काफी मेहनत की है। किसानों को फसल उत्पादन एवं पेयजल की समस्या से निजाद दिलाने के लिये श्रीमती साहू ने अपने भरसक प्रयासों से क्षेत्र को बाधों की सौगाते प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान व विधायक ने किसान हितैषी कार्य कर क्षेत्र का कायाकल्प किया है। भावांतर भुगतान योजना को सबसे बेहतर योजना बताते हुए श्री यादव ने मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने सौभाग्य योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जैसीनगर आवर्धन जल प्रदाय योजना से अब हर घर में पर्याप्त पानी होगा। हमें पानी को सहेजकर रखना होगा।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती पारूल साहू ने कहा कि हमें गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रखने के लिये एक जुट होना होगा । जलाशयों में पर्याप्त पानी हो जिससे जल संकट दूर किया जा सके। बुन्देलखण्ड में सागर जिला सूखा घोषित किया गया है। इसलिये हमें पानी के महत्व को समझकर इसका उचित उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक नहरों से लगभग 50 हजार एकड़ भूमि की सिंचाई की जायेगी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को पानी की समस्या नहीं होगी। जैसीनगर आवर्धन जल प्रदाय योजना जो कि 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही है। इससे अब हर घर में पानी पहुंचाया जायेगा। यह योजना 6 माह के भीतर पूर्ण हो जायेगी। इस अवसर पर श्री नीरज केसरी, कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद अध्यक्ष कमलेश रानी, जनपद सीईओ चेतना पाटिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here