महिलाएं अपने साथी से ज्यादा स्मार्टफोन को महत्व देती है !

0

स्मार्टफोन पर लोगों की बढ़ती निर्भरता के बीच एक अध्ययन से पता चला है कि महिलाएं स्मार्टफोन को अपने साथी से ज्यादा अहम मानती हैं। ब्रिटेन में महिलाओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में 20 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथी के बिना तो पूरा हफ्ता काट सकती हैं, लेकिन स्मार्टफोन के बिना नहीं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, महिलाएं सोशल मीडिया, ईमेल, मैसेज भेजने आदि में हर हफ्ते औसतन 12 घंटे का वक्त बिताती हैं। इसमें यह भी कहा गया कि स्मार्टफोन पर ज्यादा निर्भर महिलाएं उस समय तनाव, गुस्से और डर में दिखीं, जब अपने फोन से वह अपेक्षित व्यक्ति से संपर्क नहीं कर पाईं।

अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स रॉबर्ट ने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोग के कारण हमारे आपसी संबंध कमजोर पड़ रहे हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि स्मार्टफोन जैसे उपकरण हमें न केवल लोगों से जोड़ रहे हैं, बल्कि इसके विपरीत उन पर बढ़ती निर्भरता हमें दूसरों से अलग भी कर रही है। यह शोध ‘कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

Previous articleजियो ग्राहकों के लिए बुरी खबर, फ्री कॉलिंग हो सकती है खत्म
Next articleमेरे और सफाईकर्मी के काम में कोई अंतर नहीं है :सोनोवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here