लाड़ली शिक्षा पर्व में बालिकाओं को मिलेगी छात्रवृत्ति

0

सागर – (ईपत्रकार.कॉम) |महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा 12 अक्टूबर को कक्षा 6 में प्रवेषित बेटियों को दो-दो हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरण लाड़ली शिक्षा पर्व के तहत वितरित की जायेगी। इसी क्रम में सागर संभाग में 8 हजार 161 बेटियों को 1 करोड़ 63 लाख बाईस हजार रूपये के छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र जिला व परियोजनावार वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दूरदर्षन पर किया जायेगा।

संभागीय उपसंचालक महिला सशक्तिकरण श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सागर जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह खुरई में प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर में तथा टीकमगढ़, दमोह एवं पन्ना में विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा लाड़ली शिक्षा पर्व पर छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि संभाग में कक्षा 6 से प्रवेषित कुल 8 हजार 161 लाड़ली बेटियों में सागर जिले में 2 हजार 856, छतरपुर जिले में 1 हजार 294, टीकमगढ़ जिले में 2 हजार 42, दमोह में 1 हजार 288 तथा पन्ना जिले में 681 बेटियां शामिल हैं।

Previous articleजनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
Next articleऐसा देश जहाँ गटर में से निकलता है सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here