लोकसभा में कांग्रेस ने किया हंगामा, स्पीकर पर फेंके कागज

0

नई दिल्ली: लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने हंगामा किया। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे। सांसद प्रश्नकाल स्थिगित करने की मांग कर रहे थे। इस बीच स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा ना करें। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामे के बीच सांसदों ने स्पीकर सुमीत्रा महाजन पर कागज फेंके। स्पीकर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसदों का ये बर्ताव पूरा देश देख रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे देखना चाहती हैं कि सांसद अनुशासनहीनता की किस हद तक जा सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी सांसदों के इस बर्ताव पर खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कागज फेंकने वाले सांसदों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस ने उठाया मॉब लिंचिंग मुद्दा
कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग मुद्दा को लेकर हंगामा किया। पिछले सप्ताह संसद में कांग्रेस ने किसानों और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा था लेकिन मायावती के इस्तीफे की वजह से सदन में हंगामा हो गया, अब कांग्रेस फिर दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा चाहती है। भाजपा के लोकसभा में बोफार्स मामले को उठाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि वे लोग इस मुद्दे को काफी लंबे समय से उठा रहे हैं, उन्हें अगले 30 साल तक इस मुद्दे को उठाने दो। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि भीड़ के हमले से हत्या की मामले लगातार बढ़ रहे हैं, पीएम ने तीन बार इस मुद्दे पर कहा है। लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है जबतक एक्शन नहीं होगा, ये घटनाएं नहीं रुकेंगी। अनंत कुमार ने कहा कि पूरे देश के लिए गाय मां जैसी है, हम सभी को गाय की रक्षा करनी चाहिए। गाय की रक्षा करना हमें संविधान भी सिखाता है लेकिन गाय के नाम पर कोई भी हिंसा नहीं सही जाएगी।

Previous article24 जुलाई 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleभारत का नया प्लान, चीन सीमा पर बनेगी सुरंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here