शहीद के गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, शहीद चम्पालाल की प्रतिमा प्रतिमा का अनावरण

0

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम में मुख्य कार्यक्रम के बाद अमर शहीद चम्पालाल मालवीय की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। तकरीबन चार माह से ग्रामीण शहीद की प्रतिमा के अनावरण का इंतजार कर रहे थे। शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री के हाथों अनवारण की मांग रखी थी। इसके बाद स्थानीय भाजपा विधायक सहित प्रशासन हरकत में आया और मुख्यमंत्री के हाथों शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

गांव घटला पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शहीद की प्रतिमा का नमन कर देरी से अनावरण पर परिजनों व ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले अमर शहीद चम्पालाल के गांव आने में देरी हो गई। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस वीरता और बहादुरी के साथ चम्पालाल ने देश की सेवा की, वह एक मिसाल है। शहीद के गांव को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। पूरा गांव पक्की सड़क से जोड़ेंगे। घटला गांव से डीजल शेड तक सड़क बनाई जाएगी, साथ ही बांगरोद से घटला मार्ग शहीद चम्पालाल के नाम बनेगा। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर सहित अन्य जन्यप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री घटला से ग्राम पलसोड़ी के लिए रवाना हो गए।

Previous articleपूजा से पहले गोबर से पूजन स्थान को पवित्र क्यों करना चाहिए?
Next articleमध्यप्रदेश सबसे तेज गति से बढ़ता राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here