शहीद स्व. नारायण सोनकर ने देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद प्रदेश के रीवा जिले के गंगतीराकलां गाँव के जवान स्व. नारायण सोनकर ने देश के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार शहीद स्व. सोनकर के परिवार को पच्चीस लाख रुपये की सम्मान निधि देगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद स्व. सोनकर का परिवार अब प्रदेश का परिवार है। शहीद के परिवार का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उनके परिवार को एक भूखंड या फ्लैट दिया जायेगा। उनकी पत्नी चाहेगी तो उन्हें शासकीय नौकरी दी जायेगी। स्व. शहीद सोनकर की प्रतिमा रीवा जिले में या उनके द्वारा बताये गये स्थान पर स्थापित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस गहन-दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Previous articleअक्षय तृतीया पर घर में खास स्थानों पर रखें ये सामान, होगा लक्ष्मी का आगमन
Next articleIPL: हार के बाद विराट ने माना- हम दबाव में थे, पिच से कोई दिक्कत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here