संबंध न बनाने से हो सकती है यह गंभीर बीमारी!

0

शादीशुदा जिंदगी में अगर प्यार और विश्वास न हो तो वह ज्यादा देर टिक नहीं पाता। वहीं, इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए सं#बंध बनाना भी बहुत जरूरी है। कई बार पति-पत्नी में अनबन हो जाती है और वो लंबे समय तक सं#बंध नहीं बनाते। इसका असर उनके रिश्ते पर तो होता ही है। साथ में उनके शरीर पर भी होता है। हाल में इस बात पर शोध किया गया है। शोध में पाया गया है कि सं#बंध बनाने से तनाव दूर होता है।

शोध के अनुसार जो लोग 15 दिन में एक बार सं#बंध बनाते है वो दूसरों के अपेक्षा तनाव के शिकार कम होते हैं। दरअसल, सं#बंध बनाने के दौरान एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन निकालता है जिससे खुशी का अहसास होता है। शोध के मुताबिक जो पुरुष सं#बंध बनाना बंद कर देते हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता हैं। वहीं, जो पुरुष नियमित सं#बंध बनाते है उनमें इस कैंसर होने का खतरा 20 प्रतिशत कम हो जाता है।

सं#बंध न बनाने से इम्यून सिस्टम पर भी प्रभाव पड़ता है। शोध में पाया गया है कि जो लोग सप्ताह में 1 या 2 बार सं#बंध बनाते हैं। उनका शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है। इसके अलावा रिश्ते में दूरी आने लगती है। कई बार रिलेशनशिप में इस कमी के कारण लोग अपने लिए दूसरा पार्टनर खोजने लगते है। एेसे पार्टनर की तलाश करते हैं जो उनकी हर ख्वाहिश को पूरा कर सकें।

Previous article5 कारणों से प्रत्‍येक महिला को 35 साल की होने से पहले शुरू करनी चाहिए फैमिली
Next articleदुराचार करने वालों को हो फांसी, बनाएंगे कानून: शिवराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here